Women’s Asia Cup 2025 Team India Squad: चीन के हांगझोउ में 5 से 14 सितंबर तक खेले जाने वाले महिला एशिया कप 2025 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान हो गया है। मिडफील्डर सलीमा टेटे को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट बेहद अहम है क्योंकि इसका विजेता सीधे 2026 एफआईएच महिला हॉकी वर्ल्ड कप में जगह बनाएगा।

भारत का शेड्यूल और ग्रुप

बता दें कि भारत को पूल-बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। टीम अपना पहला मैच 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 6 सितंबर को जापान से भिड़ेगी और अंतिम पूल मैच 8 सितंबर को सिंगापुर के साथ होगा।

मुख्य कोच का बयान

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि चयनित टीम संतुलित है और इसमें युवा खिलाड़ियों और अनुभवी चेहरों का सही मेल है। उन्होंने बताया कि सलीमा पिछले साल से कप्तान बनने के बाद टीम की अहम कड़ी रही हैं और खिलाड़ी कड़ी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं।

सविता और सुशीला चानू बाहर

टीम में इस बार गोलकीपर सविता और अनुभवी मिडफील्डर सुशीला चानू शामिल नहीं की गई हैं। दोनों ने हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में हिस्सा लिया था।

भारतीय टीम (महिला एशिया कप 2025)

पोजीशनखिलाड़ी
गोलकीपरबंसारी सोलंकी, बिचु देवी खारीबाम
डिफेंडरमनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी थोडम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी
मिडफील्डरनेहा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, सुनेलिटा टोप्पो
फॉरवर्डनवनीत कौर, रुतजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, दीपिका, संगीता कुमारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H