नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले एक हफ्ते से लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं देश में एक ऐसा राज्य भी हैं, जहां पर पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 82 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है. मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत भी 74 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 74.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 67.07 रुपये प्रति लीटर है.

यह रही भोपाल, इंदौर में कीमत

मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 82.36 रुपये है. वहीं डीजल खरीदने के लिए लोगों को 73.39 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है. राज्य की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल का दाम 82.49 रुपये है. यहां पर डीजल की कीमत 73.53 रुपये है. राज्य में दिल्ली की तुलना में लोग आठ रुपये ज्यादा खर्च कर रहे हैं.

राज्य सरकार ने बढ़ाया था वैट

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए राज्य सरकार ने शराब, पेट्रोल और डीजल पर पांच फीसदी वैट लगाने का फैसला किया. जुलाई के पहले पाक्षिक में केंद्र सरकार ने सेस लगाया तो मध्यप्रदेश सरकार ने भी उनके साथ दो रुपये स्पेशल ड्यूटी लागू कर दी थी. वहीं, अभी सवा महीने बाद ही सरकार ने फिर से वैट बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की है. बढ़े हुए वैट से सरकार को छह महीनों में करीब 1500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने वैट के बढ़ने को लेकर यह दलील दी कि इस मॉनसून के दौरान भीषण बारिश के कारण राज्य को 12,000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से पांच फीसदी मूल्य वर्द्धित कर (वैट) लगाया गया है. शनिवार की मध्यरात्रि से कीमतों में वृद्धि लागू हो गई है.

रेप पीड़िता बोलीं- मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लूं? BJP नेता पर 376 का केस दर्ज न होने से हैं परेशान