कुंदन कुमार/ पटना। बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर 3:50 बजे पटना से दिल्ली रवाना होंगे। उनका यह दौरा दो दिनों का होगा और इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा और एनडीए के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित एनडीए के अन्य घटक दलों के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
सीट शेयरिंग पर होगा मंथन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर लंबे समय से चर्चा चल रही है। कई बार खबरें आईं कि सीट बंटवारा फाइनल हो गया, लेकिन अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय के लिए है।
सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे
दिल्ली में होने वाली इन बैठकों में एनडीए गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे और सीट बंटवारे पर रणनीतिक मंथन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार वहीं से गठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति देंगे और इसका एलान जल्द ही किया जा सकता है।
तालमेल बैठाना आसान नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारा हमेशा से एनडीए के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। जेडीयू, बीजेपी और अन्य घटक दलों के बीच तालमेल बैठाना आसान नहीं है। यही वजह है कि इस बार नीतीश कुमार खुद दिल्ली जाकर सभी बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।
चुनावी अभियान और तेज हो जाएगा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर इस दौरे में सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो जाता है, तो बिहार में एनडीए का चुनावी अभियान और तेज हो जाएगा। यह दौरा बिहार की राजनीतिक रणनीति और सत्ता समीकरण के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें