Asia Cup 2025 All Squads Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इस बार एशिया कप 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। टूर्नामेंट की मेज़बानी यूएई करेगा और इसकी शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होगा।

बता दें कि इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें खेल रही हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), हांगकांग और ओमान का नाम शामिल है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान की टीमें हैं। अभी तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं, श्रीलंका और यूएई की टीमें घोषित होना बाकी है। आइए अब तक घोषित टीमों पर डालते है एक नजर।

एशिया कप 2025 – सभी 6 टीमों के घोषित स्क्वॉड

भारत

कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: शुभमन गिल
खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
रिज़र्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

पाकिस्तान

कप्तान: सलमान आगा
खिलाड़ी: अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ़, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम, साहिबज़ादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्ज़ा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम।

बांग्लादेश

कप्तान: लिटन दास
खिलाड़ी: तन्ज़िद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।

अफगानिस्तान

कप्तान: राशिद खान
खिलाड़ी: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फारिक अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
रिज़र्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह ताराखल, नांग्याल खरोटे, अब्दुल्ला अहमदजई।

हांगकांग

कप्तान: यासिम मुर्तज़ा
खिलाड़ी: बाबर हयात, आदिल महमूद, ज़ीशान अली (विकेटकीपर), एहसान खान, अनस खान, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), कल्हण चल्लू, हारून अरशद, निज़ाकत खान, आयुष शुक्ला, अली हसन, नसरुल्ला राणा, ऐजाज़ खान, मोहम्मद ग़ज़ानफर, मार्टिन कोएत्ज़ी, अतीक इक़बाल, मोहम्मद वहीद, अंशुमन रथ, किंचित शाह।

ओमान

कप्तान: जतिंदर सिंह
खिलाड़ी: हम्माद मिर्ज़ा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

इस साल होगा एशिया कप का 17वां संस्करण

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा। इसकी मेजबानी अधिकारिक रूप से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास है। हालांकि, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। फिलहाल, किस मैच का आयोजन किस वेन्यू पर होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

चरणदिनांकमुकाबला
ग्रुप स्टेज9 सितंबर (मंगलवार)अफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार)भारत vs UAE
11 सितंबर (गुरुवार)बांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार)पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर (शनिवार)बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार)भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार)श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार)बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार)पाकिस्तान vs UAE
18 सितंबर (गुरुवार)श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार)भारत vs ओमान
सुपर 420 सितंबर (शनिवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
21 सितंबर (रविवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
23 सितंबर (मंगलवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
24 सितंबर (बुधवार)ग्रुप B क्वालीफायर 1 vs ग्रुप A क्वालीफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार)ग्रुप A क्वालीफायर 2 vs ग्रुप B क्वालीफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार)ग्रुप A क्वालीफायर 1 vs ग्रुप B क्वालीफायर 1
फाइनल28 सितंबर (रविवार)फाइनल मैच

साल 1983 में हुई थी एशिया कप की स्थापना

एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित, एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और एक साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में पहली बार इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 12 संस्करण 50 ओवरों के एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट एकदिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाता रहा है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीपीय टीमों के अलावा, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल जैसे एसोसिएट नेशंस भी पहले एशिया कप में हिस्सा ले चुके हैं।

श्रीलंका ने सबसे ज्यादा बार खेला है एशिया कप

श्रीलंका के नाम सबसे अधिक एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है, जिसने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप में शिरकत की है, जबकि अफगानिस्तान ने चार बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एशिया कप की विजेता टीमें

सालविजेताउप-विजेताफॉर्मेटमेजबान देश
1984भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानवनडेश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
1990–91भारतश्रीलंकावनडेभारत
1995भारतश्रीलंकावनडेयूएई
1997श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकावनडेबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतवनडेश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतवनडेपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकावनडेश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशवनडेबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानवनडेबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशT20Iबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशवनडेयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानT20Iश्रीलंका
2023भारतश्रीलंकावनडेपाकिस्तान/श्रीलंका

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारत ने 1984 में पहला एशिया कप जीता था – यह तीन टीमों का टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य टीमें थीं। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 16 संस्करणों में से आठ बार खिताब जीता है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले पांच संस्करणों में से चार जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है।

श्रीलंका प्रतियोगिता में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार उपविजेता रहा है। इस बीच, श्रीलंका सात बार एशिया कप में उपविजेता रहा है – जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

एशिया कप की सबसे सफल टीमें

टीमखिताब (कुल)जीत के साल
भारत81984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023
श्रीलंका61986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान22000, 2012

एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भारत

पाकिस्तान की दोनों एशिया कप जीत वनडे फॉर्मेट में आई हैं, जबकि भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में T20 फॉर्मेट में भी एक-एक बार खिताब हासिल किया है। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा कोई अन्य टीम एशिया कप जीतने में कामयाब नहीं रही है। वर्तमान में भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H