शशांक द्विवेदी, खजुराहो। खजुराहो के राजनगर में एक शख्स गले में समस्याओं की माला पहनकर जनसुनवाई में पहुंचा। कलेक्टर के जनसुनवाई से जल्दी चले जाने के बात एसडीएम को आवेदन दिया। उसने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की है। वहीं एसडीएम ने शख्स को आश्वासन दिया है।

राजनगर जनपद पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां लालपुर पंचायत के रहने वाले इमरान अपने गले में गांव की समस्याओं के आवेदन की माला पहनकर पहुंचा। लेकिन कलेक्टर नहीं मिले तो इमरान ने अपनी पीड़ा मीडिया को सुनाई।

ये भी पढ़ें: क्या अब सब इंजीनियर चराएंगे गाय ? कार्यपालन यंत्री ने गौशाला में गाय की मौत पर उपयंत्री को थमाया नोटिस, प्रदेशभर के उपयंत्री में गुस्सा

नहीं पूरी हो रही मांग

इमरान का कहना है कि वह गांव की समस्याओं को लेकर कई बार छतरपुर जनसुनवाई, राजनगर एसडीएम और जनपद सीईओ छतरपुर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों विधायक-सासंद को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: चेकिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली! ट्रक की छत पर चढ़ा ड्राइवर, गले में लगाया फंदा, खुद वीडियो बनाकर किया वायरल

भूख हड़ताल की चेतावनी

वहीं कलेक्टर के जनसुनवाई से जल्दी चले जाने के बाद इमरान ने एक बार फिर राजनगर एसडीएम को आवेदन देकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की। अगर 15 दिन तक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H