हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्पिटल में बिजली गुल होने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। ऑक्सीजन न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद भी दवाइयां मंगवाते रहे। इतना ही नहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

यह पूरा मामला इंदौर के नौलखा चौराहे के पास स्थित आरके हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां छाया जायसवाल नाम की युवती का इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल में लाइज जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। ऑक्सीजन न मिलने की वजह से छाया ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: इंदौर में RTO की बड़ी कार्रवाई: बेतरतीब खड़ी और नियम तोड़ने वाली बसों पर एक्शन, 28 गाड़ियां जब्त

परिजनों ने किया हंगामा

वहीं मृतिका के परिजनों ने संयोगिता गंज थाने में जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों का का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से जान गई है। हॉस्पिटल ने सीसीटीवी फुटेज छुपाने की भी कोशिश की। पुलिस पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया है।

मौत के बाद भी चलता रहा खेल!

मृतिका के घरवालों ने कहा कि पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज जब्त नहीं किए। हॉस्पिटल प्रबंधन की फाइल भी छुपाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उनका कहना है कि युवती की मौत के बाद भी अस्पताल के कर्मचारी उनसे दवाइयां मंगवाते रहे। इस मामले के सामने आने के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: चेकिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली! ट्रक की छत पर चढ़ा ड्राइवर, गले में लगाया फंदा, खुद वीडियो बनाकर किया वायरल

अस्पताल प्रबंधन ने दी ये सफाई

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को आईसीयू में लाया गया तो सीपीआर के साथ इमरजेंसी दवाइयों की सख्त जरूरत थी। ऐसे में परिजन से बाहर से दवाइयां मंगवाते को बहुत देर हो जाती, इसलिए हॉस्पिटल की इमरजेंसी की दवाइयां दी गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझाया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H