लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद इकरा हसन का जन्मदिन मनाया। इकरा हसन ने अखिलेश, डिंपल, जया बच्चन, प्रिया सरोज और समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ केक काटा। केक काटने के बाद अखिलेश यादव ने शगुन के तौर पर इकरा को 100 रुपए का नोट भेंट किया।
अखिलेश यादव ने मनाया इकरा हसन का जन्मदिन
बताया जा रहा है कि ताज में बैठक और लंच के बाद जब सपाइयों को पता चला कि इकरा हासन का आज जन्मदिन है तो सांसद प्रिया सरोज ने उनके लिए केक ऑर्डर किया। इकरा के लिए अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया जिसे देखकर वो सरप्राइज हो गईं। उसके बाद सभी सांसद ने एक-एक करके सांसद इकरा हसन को जन्मदिन की बधाई दी।

READ MORE: BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…
अखिलेश ने दिया 100 रूपए गिफ्ट
अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं। सपा सांसद डिंपल यादव ने इस दौरान खुद आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा। मौके पर मौजूद सपा सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। अखिलेश ने उनको 100 रुपये गिफ्ट भी दिया। पैसे मिले तो सांसद शरमा गईं।
READ MORE: ‘मैं चोर नहीं हूं’… चीखता रहा युवक, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग, तालिबानी सजा देने का VIDEO वायरल
सपा सांसद आनंद भदौरिया ने बताया कि जब भी किसी विधायक या सांसद का जन्मदिन होता है और अगर मौके पर सपा मुखिया मौजदू रहता है तो वह उसे शगुन के तौर पर 100 रुपए का नोट देते हैं। यह परंपरा सालों से चलती आ रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें