मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां, एक बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लग गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। बच्चों को सुरक्षित बस से निकाला गया। समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

यह पूरा मामला जिले के परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां, बच्चों से भरी स्कूल बस उन्हें घर छोड़ने के लिए जा रही है। इस दौरान गाड़ी में अचानक तेज आवाज आई और ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले आग लग गई। जिसे मौके पर चीख पुकार मच गई।

READ MORE: लखनऊ में 2 सगे भाइयों का मिला शव: कई वर्षों से रह रहे थे अकेले, छानबीन में जुटी पुलिस

गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और सभी बच्चों को एक-एक करके बस से नीचे उतारा। जैसे ही सभी नीचे उतारा बस आग के गोल में तब्दील हो गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:-