आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा (Agra Road Accident) हो गया। जहां एक बुजुर्ग महिला बाइक से गिर गई और उसके बाद ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
महिला की तड़प-तड़पकर मौत
यह पूरा मामला आगरा एमजी रोड के DM आवास के पास (Agra Road Accident) का है। बुजुर्ग महिला पति के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान सड़क में गड्ढे होने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और महिला गाड़ी से गिर गई। उसका पति कुछ कर पाता कि उससे पहले ही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
READ MORE:चलती पिकअप में लगी आग: बीच सड़क पर धू-धूकर जली गाड़ी, इस हालत में मिला ड्राइवर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लिया लेकिन ड्राइवर मौके से फरार (Agra Road Accident) हो गई। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम को रवाना कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें