हरदोई. मल्लावा में राजस्थान से आए प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का न्यूड वीडियो बनाया था. जिसके आधार पर वो पहले की तरह संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था. युवक जसवंत निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान का अफेयर UP में चल रहा था. युवती इससे परेशान थी.

जानकारी के मुताबिक बार बार जसवंत उसे बुलाता और रात भर मनमानी करता था. बीती रात भी दोनों साथ ही थे. इस दौरान युवती ने संबंध बनाने की इच्छा जताई. जब जसवंत तैयार हुआ तो लड़की ने झट से तेज धार वाले चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला. फिलहाल युवक अस्पताल में एडमिट है.

इसे भी पढ़ें : LOVE के आड़ में जिहाद! प्यार में फंसाकर युवती को साथ ले गया युवक, धर्म परिवर्तन का दवाब बनाकर उसके साथ जो किया…

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां पहुंचाया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.