इदरीश मोहम्मद, पन्ना। लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने इस मामले में 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को कर्नाटक के मंगलुरु से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी इतना शातिर है कि इसके खिलाफ अकेले पन्ना ही नहीं, बल्कि देशभर में करीब 35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 27 मामले दर्ज हैं।
लोन के नाम पर ठगी
दरअसल, पन्ना निवासी साजिद खान ने अपने रिसॉर्ट के लिए लोन लेने के लिए ‘साई कंसल्टेंट्स’ नाम की एक फर्जी कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने लोन अप्रूव कराने के नाम पर उनसे अलग-अलग किस्तों में कुल 32 लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन न तो लोन मिला और न ही पैसा वापस आया। ठगी का शिकार होने के बाद साजिद खान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: करंट से किसान की मौत: पहली बीवी को नहीं लगी खबर, दूसरी पत्नी ने किया अंतिम संस्कार, पुलिस भी अनजान
मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में था बंद
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस. थोटा ने तुरंत एक विशेष टीम बनाई। साइबर सेल की मदद से पता चला कि मुख्य आरोपी रोशन सत्हाना पहले से ही मंगलुरु की जेल में बंद है। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे पन्ना लेकर आई और पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: मऊगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाही का अड्डा: खाली पड़ा अस्पताल, दवा के लिए भटकती रही गर्भवती महिलाएं, पत्रकार से अभद्रता कर फर्जी मुकदमे का खेल!
27 केस दर्ज, ED भी कर रही जांच
एसपी साईं कृष्ण ने खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि “साई बाबा फाइनेंस” नाम की यह कंपनी पूरी तरह से फर्जी थी। पुलिस ने जब कंपनी के दफ्तर की तलाश की, तो वहां कोई दस्तावेज या सबूत नहीं मिला। आरोपी रोशन सत्हाना के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत कई राज्यों में वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के कुल 27 केस दर्ज हैं, जिनकी कुल रकम लगभग 35 करोड़ रुपये है। ED इस आरोपी की संपत्ति की भी जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें