रायपुर. मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप का खुलासा हुआ है. हनी ट्रैप में अपने मंगेतर को फांसने वाली ये Honey कोई और नहीं बल्कि डेंटल की छात्रा प्रीति तिवारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूरे कांड का कनेक्शन भोपाल और दिल्ली से भी है. छत्तीसगढ़ में जैसे ही इस हनी ट्रैप का खुलासा हुआ सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने अब तक प्रीति तिवारी को सर्च किया. लेकिन सोशल मीडिया और FaceBook पर सर्च के बाद भी इस Honey को लोग सर्च नहीं कर पाए. लेकिन ये हनी Lalluram.Com से नहीं बच पाई और लल्लूराम के पास इस हनी की मंगेतर के साथ और अकेले की कुछ खास तस्वीरें मौजूद है.
आप भी देखे अपने मंगेतर से 50 लाख रुपए फांसने वाली इस Honey की तस्वीरें.