अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश में अचानक हुई बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं। कई जिलों में मौसम की बेरुखी से अन्नदाताओं के माथे पर बल आ गया है। सीहोर में एक किसान की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। जिसे देखकर वह पूरी तरह टूट गया और खेत में लोट-लोट कर रोने लगा।
दरअसल, भैसाव नागिन गांव में किसान प्रेम नारायण की तीन हेक्टेयर जमीन पर बोई गई सोयाबीन की फसल ज्यादा बारिश, पानी भराव, कीटनाशक के असर और पीला मोजेक बीमारी से पूरी तरह बर्बाद हो गई। खराब फसल देखकर किसान खेत में लोटपोट होकर फूट-फूट कर रोने लगा। उसका कहना है कि उस पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का दो लाख रुपये का कर्ज है, जिसे वह अब चुका नहीं पाएगा। सोयाबीन की फसल का बीज भी कर्ज लेकर बोया गया था। वह कर्ज मैं कैसे दे पाऊंगा?
उसने बताया कि उसे न तो फसल बीमा की राशि मिली और न ही किसी अधिकारी ने उसकी फसल का सर्वे किया। लगातार पांच साल से खराब हो रही फसल से किसान हताश हो चुका है और अपने बच्चों का पेट कैसे भरे, यह सोचकर निराशा में डूब गया। उसका रोता-बिलखता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने सरकार और बीमा कंपनियों से किसानों की तत्काल मदद करने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें