अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पंचायत धुरगाड़ा में एक आदिवासी सरपंच सुनील कोरकू की गांव के कुछ दबंगों के द्वारा जनपद पंचायत के अधिकारियों के सामने मारपीट एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज भी की गई है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
READ MORE: पुलिस ने पकड़ा फर्जी सिम कार्ड गिरोह: भोले आदिवासियों के अंगूठे से एक्टिवेट करते थे सिम, फिर ऑनलाइन ठगी में करते थे इस्तेमाल
दरअसल यह मामला 4 सितंबर का है, जिसमें भ्रष्टाचार की शिकायत पर जनपद पंचायत के अधिकारी पंचायत भवन पहुंचे थे। जहां पर सभी नागरिक एवं सरपंच मौजूद थे। इसी बीच अचानक कहा सुनी हो गई और आदिवासी सरपंच को गांव के दबंगों के द्वारा मारपीट कर गाली गलौज कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर आदिवासी समाज नाराज है। सरपंच इस बात की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने रखी एवं थाना सिविल लाइन के अंतर्गत शिकायत करने के लिए पहुंचे, लेकिन अभी तक थाना प्रभारी ने सरपंच की शिकायत को FIR के रूप में दर्ज तक नहीं की। नाराज आदिवासी समाज अब आगे कार्रवाई न होने की स्थिति में धरना एवं प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
READ MORE: इंदौर की बेटी पर उज्जैन में अग्निसाक्षी जैसी घटना: पति ने किया हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इधर ग्राम के लोगों के द्वारा भी एसपी कार्यालय में सरपंच के खिलाफ आवेदन दिया गया है। जिसमें पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए ज्ञापन दिया है। ASP अमित कुमार मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लिया है, उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें