कुंदन कुमार/पटना। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत बिहार की 29 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजभर पटना के रविंद्र भवन में आयोजित सुभासपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनावी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा हम लोग पिछले 20 वर्षों से बिहार में सक्रिय हैं और लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इस बार भी हम पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे।

PM मोदी के नेतृत्व में बिहार ने किया विकास

राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। ऐसे में उनकी पार्टी एनडीए के साथ रहकर चुनाव लड़ेगी और मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा हम एनडीए के बैनर तले 29 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

ओमप्रकाश राजभर ने अपने पुराने साथी अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा,
2014 में हारे , 2017 में हारे, 2019 और 2024 में भी हारे। जब हम साथ थे तब 125 सीटें जीतने का काम किया था। लेकिन अब सिर्फ हार ही उनके हिस्से में आ रही है।
उन्होंने सपा नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष रूप से यह भी आरोप लगाया कि वह जमीनी हकीकत को नहीं समझते।

बिहार में नई सियासी ताकत बनकर उभरेगी सुभासपा

राजभर ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और सुभासपा एनडीए की नई ताकत बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि सीमांचल और पिछड़े वर्गों के मुद्दों को केंद्र में रखकर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।