कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं। यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जिसे लेकर लगातार पार्टी के नेता बिहार पहुंच रहे हैं।
भारत-पाक मुकाबले पर जताया ऐतराज
आज रविवार (14 सितंबर) को बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा कि, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान का पानी और उसका हर चीज का विरोध करते हैं, फिर उसके साथ यह मैच क्यों?
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
बता दें कि रामजी गौतम जनता को जागरूक करने के लिए बिहार पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि, जागरूकता यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता को हम लोग जागरुक कर रहे हैं। बिहार में अपराध और किसके शासनकाल में क्या-क्या हुआ है? उसे बताने का काम कर रहे हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि, चुनाव आया है तो मोदी जी को बिहार याद आया है। चुनाव है लोग आते-जाते रहेंगे। वहीं इस दौरान रामजी गौतम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, हमारी पार्टी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलिकॉप्टर के पास पहुंचा दौड़ता हुआ युवक और फिर….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें