चंडीगढ़। पंजाब में अब मनमानी छुट्टी मारने वाले छात्रों की शामत आ गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर डम्मी दाखिलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों के अनुसार डम्मी दाखिले मिले तो सम्बन्धित स्कूलों की मान्यता भी रद्द होगी। कम उपस्थिति होने वाले छात्रों को सालाना बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
बोर्ड ने इन कारणों पर दी है रियायत बोर्ड ने स्कूल में उपस्थित न होने के लिए कुछ विशेष मौकों का ही प्रावधान रखा है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपाड आई.डी. को भी अनिवार्य कर दिया है। बिना आपार आई.डी. वाले बच्चों को आगामी सत्र में बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नहीं चलेगा बहाना
आमतौर पर देखने में आया है कि कुछ स्कूल इस तरह के छात्रों को एडमिशन देते हैं जो पहले ही बिना अटेंडेंस के परीक्षा देने की अनुमति दिए रहते हैं। स्कूल में एडमिशन के बाद कई छात्र कोचिंग के लिए चले जाते हैं। ऐसे में स्कूल से लंबी छुट्टी के लिए बोर्ड ने कुछ विशेष कारणों को ही सही माना है। अब बच्चों के लिए सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी या कोई गंभीर कारण होने पर ही लंबी छुट्टी मान्य होगी।
आम कारणों में बच्चों या अभिभावकों को स्कूल को पहले से लिखित सूचना देनी जरूरी होगी। बोर्ड की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान छात्र की गैर-हाजिरी का कारण सही न पाया जाने पर उसका एडमिशन डम्मी माना जाएगा और उसे वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
- Kitchen Tips: इस तरह से करें लकड़ी के चकला-बेलन की सफाई, ताकि वह जल्दी न हो खराब
- दूरदर्शन का 66वां स्थापना दिवस : सीएम साय ने कहा – दूरदर्शन ने समाज को वैचारिक रूप से समृद्ध करने और संस्कारों को संवारने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
- सहेली की मां ने शराब पिलाकर धकेला देह व्यापार में, पुलिस ने पीड़िता का किया रेस्क्यू, 2 नाबालिग समेत 5 आरोप गिरफ्तार…
- जहानाबाद में संदिग्ध हालात में शख्स की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचे विधायक
- देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू, Air India Express ने शुरू की सेवा, युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों को होगी सुविधा