चंडीगढ़। पंजाब में अब मनमानी छुट्टी मारने वाले छात्रों की शामत आ गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर डम्मी दाखिलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों के अनुसार डम्मी दाखिले मिले तो सम्बन्धित स्कूलों की मान्यता भी रद्द होगी। कम उपस्थिति होने वाले छात्रों को सालाना बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
बोर्ड ने इन कारणों पर दी है रियायत बोर्ड ने स्कूल में उपस्थित न होने के लिए कुछ विशेष मौकों का ही प्रावधान रखा है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपाड आई.डी. को भी अनिवार्य कर दिया है। बिना आपार आई.डी. वाले बच्चों को आगामी सत्र में बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नहीं चलेगा बहाना
आमतौर पर देखने में आया है कि कुछ स्कूल इस तरह के छात्रों को एडमिशन देते हैं जो पहले ही बिना अटेंडेंस के परीक्षा देने की अनुमति दिए रहते हैं। स्कूल में एडमिशन के बाद कई छात्र कोचिंग के लिए चले जाते हैं। ऐसे में स्कूल से लंबी छुट्टी के लिए बोर्ड ने कुछ विशेष कारणों को ही सही माना है। अब बच्चों के लिए सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी या कोई गंभीर कारण होने पर ही लंबी छुट्टी मान्य होगी।
आम कारणों में बच्चों या अभिभावकों को स्कूल को पहले से लिखित सूचना देनी जरूरी होगी। बोर्ड की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान छात्र की गैर-हाजिरी का कारण सही न पाया जाने पर उसका एडमिशन डम्मी माना जाएगा और उसे वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
- लुधियाना : 60 हजार रुपए रिश्वत लेने और अवैध बिजली कनेक्शन देने के आरोप में बिजलीकर्मी गिरफ्तार
- भाई बनाम भाई: तेजस्वी के महुआ पहुंचने के बाद अब राघोपुर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, कहा- दो-दो जगह उतारेंगे हेलीकॉप्टर
- सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयां मिलने का मामला: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल बोले- किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
- चित्रकूट में हुए सड़क हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मृतको के प्रति व्यक्ति की संवेदना, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
- वैश्विक बाजार पर तूफान के बादल: ट्रंप-चीन डील से हिला बाजार, गिफ्ट निफ्टी फिसला, तेल की चाल ने बढ़ाई चिंता!
