कुन्दन कुमार/पटना। बिहार में राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बहुप्रतीक्षित बिहार अधिकार यात्रा की घोषणा कर दी है। यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से होगी और समापन वैशाली में होगा। रवाना होने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से खुलकर बात की और राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक पर तीखे हमले बोले।
यह यात्रा लोगों के अधिकारों की लड़ाई है
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा हम यह यात्रा किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं जनता के अधिकारों की लड़ाई के लिए निकाल रहे हैं। हम गांव-गांव जाएंगे, लोगों की समस्याएं जानेंगे और उनकी आवाज़ बनेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस यात्रा के माध्यम से वो जनता से सीधा संवाद स्थापित करना चाहते हैं।
घुसपैठियों पर PM की टिप्पणी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घुसपैठियों के मुद्दे को उठाने पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा:
अब इससे ज्यादा क्या करेंगे? चुनाव होता है तो यही मुद्दे उठाते हैं। 11 साल से खुद केंद्र की सत्ता में हैं और 20 साल से बिहार में इनकी ही सरकार है फिर कौन जिम्मेदार है?
तेजस्वी ने कहा कि जब झारखंड में चुनाव होते हैं तो वहां घुसपैठ की बात होती है जब बिहार में होते हैं तो यहां। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ ध्यान भटकाने का काम करते हैं।
दरभंगा में FIR पर तीखी प्रतिक्रिया
दरभंगा में तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर खुलकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा मामला दर्ज होने दीजिए, इससे क्या हो जाएगा? यहीं खड़ा हूं, पुलिस को कहिए आकर उठा ले जाए। यह मामला सीधे तौर पर मंत्री के इशारे पर दर्ज कराया गया है, यह बात सबको पता है। तेजस्वी ने इसे जंगलराज का प्रतीक बताया और कहा कि बिहार में हालत यह हो गई है कि मंत्री पर FIR कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष को खुद थाने जाना पड़ता है।
लंपट मंत्री हैं, जनता सबक सिखाएगी
अपने तीखे तेवर दिखाते हुए तेजस्वी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा यह ऐसे मंत्री हैं जो लंपट हैं, जनता इन्हें इस बार खदेड़ कर भगाएगी। जनता सब देख रही है अब समय आने पर जवाब देगी। तेजस्वी का इशारा साफ था कि उन्हें किसी कार्रवाई या एफआईआर से फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वो अब और मजबूती से सरकार को घेरेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें