जालंधर। पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी क अंतिम संस्कार आज हुआ। पिता मोहिंदर सिंह केपी ने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मोहिंदर केपी बेटे की याद में फफक पड़े। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। परिवार के अन्य लोगों की भी स्थिति अच्छी नहीं थी। अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने उन्हें संभाला। अंतिमसंस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया समेत कई बड़े नेता, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी हस्तियां अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंची थी। घर में भी लगी थी भीड़ आज सुबह सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी मोहिंदर सिंह केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि आज पूर्व सासंद के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बता दें कि बीते दिन मोहिंदर केपी के घर दुख सांझा करने डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और जसदीप सिंह गिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केपी के साथ बेटे के निधन पर दुख सांझा किया। वहीं मोहिंदर सिंह केपी डेरा मुखी से मिलने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे। जहां डेरा मुखी ने मोहिंदर केपी के साथ दुख सांझा किया।
- Allu Arjun को DPIFF 2025 में किया गया सम्मानित, मिला ‘मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड …
- MP की ‘क्रांति’ को मिला इनाम: CM डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, महिला क्रिकेटरों की जमकर की तारीफ
- लुधियाना : 60 हजार रुपए रिश्वत लेने और अवैध बिजली कनेक्शन देने के आरोप में बिजलीकर्मी गिरफ्तार
- भाई बनाम भाई: तेजस्वी के महुआ पहुंचने के बाद अब राघोपुर के लिए रवाना हुए तेज प्रताप यादव, कहा- दो-दो जगह उतारेंगे हेलीकॉप्टर
- सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयां मिलने का मामला: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल बोले- किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

