भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में एक कार्यक्रम में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. यह पार्क 2158 एकड़ में फैला होगा और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी, जिससे लगभग 3 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस पार्क का सबसे बड़ा लाभ कपास किसानों को होगा क्योंकि इससे उनकी फसल का मूल्य दोगुना होने की संभावना है. यह पहल मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगी.
READ MORE: 17 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड, त्रिनेत्र अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
इसके साथ ही पीएम ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘एक बगिया माँ के नाम’ जैसे अभियानों की शुरुआत करेंगे. सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किए जाएंगे और ‘सुमन सखी’ चैटबॉट भी लॉन्च किया जाएगा.
1 करोड़ सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड का वितरण
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कई सौगातें देंगे. वे सिकलसेल स्क्रीनिंग के लिए 1 करोड़ कार्ड वितरित करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी. इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें