चंडीगढ़। पंजाब में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई है। बारिश और बाढ़ के कारण अभी लोगों का जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है लेकिन इन सब के बीच अब लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मानसून अब विदाई की ओर है और 20 सितंबर तक पूरी तरह से लौट जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के मध्य हिस्सों से होकर गुजरेगा, जिसके कारण आज और कल कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, नवांशहर और फतेहगढ़ साहिब में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।तापमान की बात करें तो लुधियाना में अधिकतम 37.1 डिग्री, मानसा में 36.6 डिग्री और बठिंडा में न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी।

नदी का स्तर हुआ कम आपको बता दें कि नदी का स्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण यह उफान में थी लेकिन अब बीते कुछ दिनों से बारिश का कर काम हुआ है जिसके कारण स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। वही बांधों की बात करें तो वह भी अब खतरे के निशान से नीचे आ चुके हैं। लोगों का जनजीवन अब सामान्य हो रहा है। इन सभी के बीच में मान सरकार ने सफाई अभियान भी छोड़ दिया है जिससे बाढ़ के कारण कोई गंदगी को अब ठीक किया जा रहा है।
- कोरापुट में फिल्म निर्माताओं की नजर, पूर्व माओवादी क्षेत्र में ‘कॉमरेड कल्याण’ की शूटिंग शुरू
- मोहाली : साइड लेने के लिए बस ड्राइवर ने जब हार्न बजाया तो बोलेरो चालक ने तैश में आकर लोहे की राड से कर दी हत्या
- ‘मुख्यमंत्री जी तो जिहादी मुख्यमंत्री हैं…’, हरीश रावत ने CM धामी पर बोला बड़ा हमला, जानिए विशेष सत्र को लेकर क्या कहा?
- CG Rajyotsav 2025 : राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा, उप राष्ट्रपति के हाथों इन 34 हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें लिस्ट…
- किसानों को हर हाल में मिलेगी 10 घंटे निर्बाध बिजली: CM डॉ मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया, बोले- ‘हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है’

