लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले के किला रायपुर गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। 72 वर्षीय भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रुंपिदर कौर पंधेर की दो महीने पहले उनके घर में हत्या कर दी गई थी और शव को जला दिया गया था। यह मामला अब जाकर सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने इंग्लैंड निवासी NRI चरनजीत सिंह ग्रेवाल के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, चरनजीत सिंह ग्रेवाल ने रुंपिदर कौर को शादी का वादा करके किला रायपुर बुलाया था। वह लंबे समय से उनके संपर्क में था और उनका विश्वास जीतकर मोटी रकम ठगने की योजना बनाई थी। रुंपिदर ने चरनजीत के खाते में एक बड़ी राशि ट्रांसफर की थी। साजिश के तहत चरनजीत ने सुखजीत सिंह सोनू को 50 लाख रुपये की सुपारी देकर रुंपिदर की हत्या करवाई। हत्या के बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने सुखजीत सिंह सोनू को मल्ला पत्ती, किला रायपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि यह साजिश शादी के नाम पर रची गई थी। पुलिस अब चरनजीत सिंह ग्रेवाल और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है। डेहलों थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस रुंपिदर के शव के अवशेषों को बरामद करने की कोशिश कर रही है।
- UP के इस जिले में कल से शराबबंदी, प्रशासन ने जारी किया आदेश, उल्लंघन करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- केंद्रीय मंत्री का रोका काफिला: नौगांव में दौड़ लगाकर गाड़ी के सामने आए कांग्रेसी, वीरेंद्र खटीक ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही आवेदन लिया और आगे बढ़ गए
- कर्नाटक स्थित SBI में नकाबपोश बदमाशों का धावा : पिस्तौल दिखाकर लूटे 59 किलो सोना और 8 करोड़ नकदी, सैन्य वर्दी में आए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
- सुहागा मिली शराब पीने से हुई दो युवकों की मौत, रोज विवाद करने से परेशान होकर शराब कोचिया ने रची थी साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार
- ग्वालियर में कार सवार ने बछड़े को रौंदा, मां के सामने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, Video देख दहल उठेगा दिल