भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म ‘‘चलो जीते हैं‘‘ को मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ देखा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा जीवन ही राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश और जनता की सेवा के लिए समर्पित है। प्रधानमंत्री जी खदान से निकले हुए कोहिनूर हीरे की तरह वैश्विक मंच पर चमक रहे हैं। उन्होंने बचपन में कई संघर्षों से जूझकर आगे बढ़े।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पूरा जीवन ही अनुकरणीय है। देश और जनता की सेवा कैसी करनी चाहिए यह भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए प्रधानमंत्री जी के जीवन को दिखाया गया कि कैसे एक गरीब घर का बेटा राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भारत माता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।

प्रधानमंत्री के जीवन से हम सभी को देश और जनता की सेवा का कार्य सीखना चाहिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह कोयले की खदान से हीरा निकालना बहुत कठिन होता है, लेकिन जब हीरा निकलकर चमकता है तो खदान धन्य हो जाती है। उसी प्रकार जब एक व्यक्ति गरीबी, कठिन परिस्थितियों, संघर्षों से निकलकर आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में वैश्विक पटल पर भारत का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं तब पूरा देश ऐसे प्रधानमंत्री पर गौरवान्वित है। भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के जीवन से सीखना चाहिए कि कैसे कठिन परिस्थितियों में एक व्यक्ति अपनी मेहनत, लगन, निष्ठा और ईमानदारी से आगे बढ़ते हुए भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रित देश का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी का 75वां जन्मदिन पूरा देश मना रहा है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं। सेवा पखवाड़े के तहत ही प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित लघु फिल्म ‘‘चलो जीते हैं’’ को आज कार्यकर्ताओं के साथ देखा है। हम सबकी कामना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बने। हम सभी की शुभकामनाएं हैं प्रधानमंत्री दीर्घायु हों और इसी तरह निरोगी रहते हुए दुनिया का मार्गदर्शन करते रहें। एक लघु फिल्म में प्रधानमंत्री के पूरे जीवन संघर्षों और कठिनाइयों को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए मैं फिल्म का निर्माण करने वालों को भी बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्रीको एक बार पुनः जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H