चंडीगढ़. पंजाब में मॉनसून सीजन आज, 20 सितंबर को समाप्त हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सूबे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कमी और नमी वाली गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच, भाखड़ा डैम में बढ़ते जलस्तर के कारण अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है, जिससे सतलुज नदी के किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भाखड़ा डैम का जलस्तर 1677.68 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1680 फीट से केवल 2.32 फीट नीचे है। सावधानी के तौर पर डैम के चारों फ्लड गेट एक-एक फीट खोल दिए गए हैं। वर्तमान में डैम में 56,334 क्यूसेक पानी का प्रवाह है, जबकि टरबाइन और फ्लड गेटों के जरिए 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नंगल डैम से नहरों और सतलुज नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें नंगल हाइडल नहर और आनंदपुर हाइडल नहर में 9,000-9,000 क्यूसेक और सतलुज नदी में 27,000 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है। इससे सतलुज नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है, जिसके चलते मंडाला छन्ना क्षेत्र में धुसी डैम के लिए खतरा और गहरा गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि बठिंडा में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज और कल कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मॉनसून के पंजाब से पूरी तरह विदा होने से पहले केंद्रीय हिस्सों में बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया नोटिस; छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, 8 मौतें; शशि थरूर ने ‘वंशवादी राजनीति’ पर किया अटैक; SIR के खिलाफ हाथ में संविधान लेकर सड़क पर उतरीं दीदी
- 5 नवंबर का इतिहास : भारत के पहले मंगल अभियान की हुई थी शुरूआत… स्पेन और इंग्लैंड के बीच शांति समझौते पर हुआ था हस्ताक्षर… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- Bihar Morning News: दूसरे चरण के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, 4 जिलों में तेजस्वी की जनसभा, गयाजी में योगी आदित्यनाथ की रैली, बांका और जमुई में राजनाथ सिंह की जनसभा, सासाराम में होंगे पवन सिंह, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 5 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर गणेश स्वरूप दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 5 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

