MP Morning News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली और आगरा के दौरे पर रहेंगे। वे दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर बड़े नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। संगठन विस्तार पर जारी कवायदों को लेकर विचार मंथन करेंगे। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी दिल्ली में बड़े नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव ने रविवार सुबह 7 बजे अटल पथ, स्मार्ट सिटी रोड से “मैराथन नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत” रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 9:50 बजे भोपाल से उत्तर प्रदेश के आगरा के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:50 बजे ग्राम बांकदाखास, जिला आगरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:40 बजे आगरा से वृंदावन धाम, जिला मथुरा जाएंगे। दोपहर 1:10 बजे केशव धाम, केशव नगर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। वहीं दोपहर 3.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ संभागवार चर्चा

मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज से वन टू वन चर्चा करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ प्रभारी संभागवार चर्चा करेंगे। नियुक्ति से लेकर अब तक किए गए काम के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्ष के लिए की गई कवायद पर फीडबैक लेंगे। बीएलए बनाने की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी लेंगे। इस चर्चा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 5 करोड़ हस्ताक्षर करने के लक्ष्य पर चर्चा होगी।

ग्वालियर-मुरैना जाएंगे पीसीसी चीफ

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जीतू पटवारी आज ग्‍वालियर और मुरैना दौरे पर रहेंगे। जहां वे किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन

आज सुबह 11 बजे से आईईएस यूनिवर्सिटी रातीबड़ में युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां 15 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी। मेले में बैंक, इंश्योरेंस, हेल्थ समेत कई कंपनियां शामिल होंगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण-पत्र और बायोडाटा समेत साक्षात्कार के लिए उपस्थित रह सकते हैं।

सेलिंग चैम्पियनशिप 2025

राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैम्पियनशिप 2025 का विधिवत आगाज होगा। इस चैम्पियनशिप में देश के 13 शहरों से आए प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बड़ी झील एक बार फिर रोमांच और प्रतिस्पर्धा के रंग में रंग गई।

अंजान्स फ्रेम पेंटिंग एग्जीबिशन

हरनूर पैलेस में आज अंजान्स फ्रेम पेंटिंग एग्जीबिशन लगेगी। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें आम लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H