गाजियाबाद. चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) का 13वां सीजन शुरू होते ही विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर बिग बॉस (Big Boss) के इस सीजन का विरोध शुरू हो गया है. वहीं, बिग बॉस की थीम को लेकर ब्राह्मण (Brahmin) महासभा ने आपत्ति जाहिर की है. दरअसल, इस शो में हर कंटेस्टेंट को एक पार्टनर (Partner) दिया गया है. ये पार्टनर लड़का भी हो सकता है और लड़की भी, ये रात में बिस्तर भी शेयर कर सकते हैं.
Kya humaare romantic lekhak #SiddharthDey ki @shefali_bagga ke saath love story hogi kaamyaab?
Dekhiye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan @bharatpeindia #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/Kk7pjFiven
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2019
बिग बॉस (Big Boss) के घर में कंटेस्टेंट को जो भी करना है अपने पार्टनर के साथ करना है. इसको लेकर गाजियाबाद में ब्राह्मण महासभा ने शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंका. ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी आदित्य का कहना है कि जिस तरह से बिग बॉस (Big Boss) के इस सीजन में अश्लीलता दिखाई जा रही है, उसकी वजह से समाज (Samaj) दूषित हो रहा है.
Big Boss शो को बंद करने की मांग
उनका कहना है कि इस शो के वजह से छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. बच्चे अपना ध्यान पढ़ाई पर भी नहीं दे पाते हैं. ब्राह्मण महासभा के लोगों ने शो को बंद कराने के लिए डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. महासभा का आरोप है कि इस बार बिग बॉस (Big Boss) के नए सीजन में जो बेड पार्टनर दिए गए हैं, वो पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के विपरित है. ये शो लड़के-लड़कियों को बिना शादी के मर्दों के साथ रहने को उकसा रहा है.
#Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV कर रहा ट्रेंड
.@eyehinakhan lekar aayi hai #BiggBoss ka supermarket, par yaha shopping hai ek tough choice!
Dekhiye kyun hue gharwale emotional on #WeekenedKaVaar with @BeingSalmanKhan, aaj raat 9 baje!Anytime on @justvoot.#BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/t4rUmHNOVl
— ColorsTV (@ColorsTV) October 6, 2019
ब्राह्मण महासभा ने कहा कि इस शो के निर्माता हिंदुस्तान की संस्कृति को तबाह करना चाहते हैं. बता दें कि पहले की तुलना में इस सीजन में काफी बदलाव किए गए है. लेकिन यही बदलाव विरोध का सबसे बड़ा कारण बनता नजर आ रहा है. ये बदलाव है- लड़कियों के साथ लड़कों का बेड शेयर करना. बिग बॉस सीजन (Big Boss) 13 को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और अभी से इस शो को बंद करने का मांग उठने लगी है. इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. बिग बॉस के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा देखने को मिला है और उन्होंने #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV हैशटैग ट्रेंड कराकर अपना विरोध जताया.