शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गाय को कटवाना चाहती है। सरकार ने गोमांस के एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य कर दिया है। यह गंभीर आरोप एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हम गाय को कटने नहीं देंगे, इसे लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने गाय को राजमाता का दर्जा देने की भी मांग की है।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलावर को GST 2.0 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। कांग्रेस दफ्तर में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। पटवारी ने कहा कि बीजेपी गाय के नाम पर वोट लेती है और गाय को कटवाती है। सरकार ने गोमांस के एक्सपोर्ट पर जीएसटी शून्य कर दिया। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि GST शून्य कर क्या सरकार गोमांस को बढ़ावा देना चाहती है ?
ये भी पढ़ें: MP में सोयाबीन खरीदी को लेकर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल: कहा- सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा, सरकार से की ये मांग
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार गाय को कटवाना चाहती है, लेकिन हम गाय नहीं कटने देंगे। भाजपा सरकार गौ संरक्षण में नाकाम हुई है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। 27 सितंबर को कस्बे और छोटे-छोटे स्थानों पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं जीतू पटवारी ने गाय को राजमाता का दर्जा देने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: गरबा पंडाल में बिना ID कार्ड नो एंट्री: BJP ने कलेक्टर के आदेश का किया स्वागत, कहा- बहन-बेटियों की रक्षा मोहन सरकार की वचनबद्धता, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
कलेक्टर के गरबा पंडालों में पहचान पत्र अनिवार के आदेश पर भी प्रतिक्रिया दी हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो भाजपा की चपरासी गिरी कर रहे है, उनकी लिस्टिंग हो रही है। विभाग बनाया गया जहां बीजेपी के लिए काम करने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। सुरक्षा की बात गाइडलाइन में है तो हम भी उसका समर्थन करते हैं। हम सम्भाव के साथ सभी धर्म के साथ मिलकर त्यौहार मनाने का काम करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें