ललित ठाकुर, राजनांदगांव. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत खुज्जी के पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने प्रशासन से की थी, जिसकी जांच अब जिला प्रशासन की टीम कर रही है. मामले की जांच करने टीम छुरिया ब्लॉक के आमगांव पहुंची. किसानों और मामले में सलिप्त लोगों का बयान लिया. जिले के कृषि अधिकारी टीकम ठाकुर ने माना है कि फसल बीमा में आमगांव में फर्जीवाड़ा हुआ है. रवि फसल चना के बजाय बीमा कंपनी ने फर्जीवाड़ा करते हुए केले की फसल को चना फसल बताकर लाखों रुपए अलग-अलग खातों में डालकर फर्जीवाड़ा किया है.
सोमवार को तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी के नेतृत्व में एचएल देशलहरे अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजनांदगांव, एसएल पन्द्रे सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजनांदगांव, जीपी सहाड़े प्रधान परि. कृषि विकास अधिकारी छुरिया, नोहर बंजारे जिला समन्वयक की 5 सदस्यों की एक जांच टीम बनाई गई है, जो आज जांच के लिए ग्राम आमगांव छु. पहुंचे थे. मामले की जांच जारी है. एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट कलेक्टर राजनांदगांव को सौंप दी जाएगी.

प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि पिछले एक साल से रैलिस बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 34 खसरों की 40 हेक्टेयर भूमि पर केला की खेती की जा रही है और सिर्फ केला का ही उत्पादन किया जा रहा है. अचानक से उक्त सभी खसरों में रबी फसल 2024-25 में चना फसल के नाम पर बीमा करवाकर बगैर फसल कटाई एवं बीमा पंचनामा के कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी एवं बीमा एजेंट की मिलीभगत से चना फसल में नुकसान के लिए 25 लाख से अधिक राशि का मुआवजा लेने की बात सामने आई है.
इसी तरह पूर्व में कांग्रेस के सरकार में 2022/23 में हुए बीमा फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी, जहां एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने 33 खसरों में कुल रकबा 16.389 हेक्टेयर के फसलों को अपने स्वयं के नाम पर बीमा किए जाने का मामला उजागर हुआ था. इसकी शिकायत के बाद बीमा कंपनी की चालाकी के चलते पोर्टल से नाम हटा दिया गया, लेकिन मिली जानकारी अनुसार जांच में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पर लगे आरोप पर दोषी ठहराया गया, किंतु जांच रिपोर्ट ऐसा दबा कि कार्रवाई शून्य नजर आया. आज वह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया ब्लाक में फर्जीवाड़ा कर अन्य जिले में पदभार संभाल रहे हैं.
कंपनी पर लगाए जा रहे आरोप झूठा : जय बग्गा
इस मामले में रैलिस बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के पहले पार्टनर जय बग्गा ने कहा है कि जांच टीम आने पर ही मुझे पता चला है कि मेरी जमीन के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति ने चने की फसल बीमा के नाम पर लाखों रुपए गलत तरीके से ले लिए, जबकि न हमने किसी को जमीन लीज में दी है और न हमारे कंपनी के खाते में एक भी रुपया आया है. न हमने ऐसा कोई लाभ लिया है. ऐसे में हमारे चरित्र और कंपनी पर दाग है, जिसके खिलाफ हम जरूर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे व मानहानि नोटिस भी भेजा जाएगा. इस जमीन के नाम पर गलत तरीके से किसानों के नाम पर चना फसल बीमा ले लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराऊंगा. मेरे चरित्र के खिलाफ जो ऐसा किया गया है, मैं शांत नहीं बैठूंगा.
किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा ठीक नहीं : छन्नी साहू
खुज्जी के पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने कहा है कि जहां पर पिछले दो साल से केले की खेती हो रही है वहां पर चना फसल बीमा के नाम पर 23 से 26 लाख का जो लूट हुआ है वह गलत है. किसानों को फसल बीमा मिले यह बात तो ठीक है, लेकिन इस तरह से फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर जो हो रहा है वह ठीक नहीं है. सुशासन की बात करने वाले सत्ताधारियों को जो कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं उन्हें जगाने के लिए हम यह प्रयत्न कर रहे हैं.
अफसर बोले – हफ्तेभर में कलेक्टर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि छुरिया तहसीलदार के नेतृत्व में कृषि एवं राजस्व विभाग ने एक टीम बनाई है. मामले की जांच चल रही है. एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट कलेक्टर राजनांदगांव को सौंप दी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें