जालंधर। जालंधर में एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खबर सामने आई है कि 324 बोतल व्हिस्की के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दीपक मेहता और गगनवीर के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज) एस.के. गर्ग के निर्देश पर की गई। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ढींडसा और ई.ओ. जसप्रीत सिंह ने श्री गुरु रविदास चौक के पास एक नाका लगाया था। नाके के दौरान एक होंडा अमेज कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें कुल 324 बोतलें ‘पंजाब किंग व्हिस्की’ मिली। पूछताछ में बात सामने आई है कि उन्होंने इसे सप्लाई के लिए लाया था।

पुलिस ने कार में सवार दीपक मेहता और गगनवीर सिंह को तुरंत हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी बस्ती मिठ्ठू के गुरु नगर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 5 में FIR दर्ज कर ली गई है।
- पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की हुई सुनवाई, अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्णयों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए
- बेलतरा महोत्सव में बवाल : नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026: दावोस में नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण पर मंथन, मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल की अमारा राजा समूह से हुई अहम चर्चा
- अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल में हाई-वोल्टेज ड्रामा: विवादित पेनल्टी के बाद 14 मिनट रुका मुकाबला, सेनेगल ने एक्स्ट्रा टाइम में मोरक्को को हराकर जीता खिताब
- पंजाब में मौसम ने बरपाया कहर ! घने कोहरे के साथ 22 जनवरी को आंधी और भारी बारिश का येलो अलर्ट


