सुशील सलाम, कांकेर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच 22 सितंबर को थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम टेकापानी-बड़गांव के मध्य जंगल पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ हुई।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., कांकेर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित तुकाराम कांबले, बीएसएफ कन्हारगांव सेक्टर के उप महानिरीक्षक विपुल मोहन बाला और कांकेर के पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला के निर्देशन में यह संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के आधार पर टीम 22 सितंबर को सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। दोपहर के समय टेकापानी-बड़गांव जंगल में माओवादियों से आमना-सामना होते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसके बाद मौके की तलाशी में सुरक्षा बलों ने एक रिवाल्वर, 22 नग कारतूस, नक्सल साहित्य, एक टॉर्च, एक पोटली और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की रोकथाम के लिए आगे भी सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।