अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले की चर्चित नगरपालिका धनपुरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व अध्यक्ष हंसराज तनवर गुस्से में आग-बबूला हो उठे। बताया जा रहा है कि तनवर अपनी फरियाद लेकर नगरपालिका पहुंचे थे, लेकिन कर्मचारियों द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने से वे भड़क उठे। करीब तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद जब उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए कर्मचारियों को फटकारना शुरू कर दिया। उनके हाईवोल्टेज ड्रामा और कर्मचारियों को फटकार लगाने का वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जाओ बुलाओ थानेदार को

तनवर ने गुस्से में कहा कि नगरपालिका में उनकी कोई इज्जत नहीं है और उन्हें घंटों से बैठाकर रखा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कर्मचारी राम विशाल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए और नाराजगी जताते हुए यहां तक कह डाला, जाओ बुलाओ थानेदार को। इससे कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कर्मचारी उन्हें शांत कराने में जुट गए, लेकिन वे लगातार नाराजगी जताते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद उनका यह नाटकीय अंदाज चर्चा में है।

MP स्वदेशी आंदोलन पर सियासतः कांग्रेस बोली- इनका अभियान दूसरों के लिए, BJP का तंज- इनके नेता ही विदेशी

कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल

धनपुरी नगरपालिका में हुई यह घटना न केवल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है बल्कि राजनीति और प्रशासनिक व्यवहार के बीच टकराव को भी उजागर करती है। तनवर का यह हाईवोल्टेज ड्रामा और वायरल वीडियो नगर में लंबे समय तक चर्चा का केंद्र बने रहने वाला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H