अमृतसर। अमेरिका ने पंजाब की एक बुजुर्ग महिला के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार किया है। 30 साल से रह रही पंजाब की बुजुर्ग महिला को डिपोर्ट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की रहने वाली महिला हरजीत कौर अमेरिका की ICE एजेंसी ने डिपोर्ट कर दिया है। यह कार्रवाई ICE की रूटीन चेकिंग के दौरान हुई है। पहले हरजीत कौर को हिरासत में लिया गया था।
बताया जा रहा है कि, हरजीत कौर को रूटीन चैक-इन दौरान हिरासत में लिया गया था। इस दौरान उनके साथ कई बुरे व्यवहार भी किए गए। उन्हें हाथों में हथकड़ी लगा कर पहले तो हिरासत में भेजा गया और उस दौरान उन्हें सोने के लिए बिस्तर भी नहीं दिया गया। वह जमीन में सोई। उन्होंने घर वालो से मिलने के लिए कहा लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली। हाथो और पैरो में बांधी बेड़ी हरजीत कौर की पोती ने बताया कि दादी हर 6 महीने में ICE को रिपोर्ट करती रही। उसकी उम्र और कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए, समुदाय ने उसकी रिहाई की मांग की थी, लेकिन अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया है।अपनी दादी से मिलने भी नहीं दिया गया।

उन्हें भारत भेजने से रोकने के लिए अमेरिका में काफी विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान उन्हें सिर्फ ये बताया गया कि उन्हें हिरास्त में लिया गया है। जब वह उन्हें मिली तो रो-रोकर मदद मांग रही थी। इस दौरान परिवार ने ये भी आरोप लगाए हैं कि, हरजीत कौर को हिरासत के दौरान जरूरी दवाइयां तक नहीं दी गई थीं। जबकि उन्हें थायरॉइड, माइग्रेन और घुटनों की समस्या हैं। ट्रंप सरकार ने उन्हें भारत वापस भेजने का आदेश दिया।
हुए बहुत बुरे व्यवहार
वहीं इस मामले के वकील दीपक आहलूवालिया ने बताया कि हरजीत कौर समेत 132 भारतीय नागरिकों को पहले एक IAS चार्टर्ड फ्लाइट से जॉर्जिया से आर्मेनिया ले जाया गया और इसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर भेज दिया गया। परिवार और परिचित उन्हें लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। इस दौरान उन्हें हथकड़ियां और बेड़िया से बांध कर भेजा गया।अमेरिका में उन्हें लोग प्यार से ‘पंजाबी दादी’ के नाम से जानते थे।
- रायपुर में भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 मैच को लेकर प्रशासन सतर्क: कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के साथ की अहम बैठक, आग, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर दिए सख्त निर्देश
- साइबर क्राइम का गंभीर मामला, युवती की तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी हिरासत में
- पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को तोहफे में दिया गुजराती झूला, पश्मीना शॉल और कश्मीरी केसर
- रायपुर साहित्य उत्सव 2026 : छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना का राष्ट्रीय महाकुंभ, 23 से 25 जनवरी तक पुरखौती मुक्तांगन में होगा भव्य आयोजन
- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: आम जनता की समस्या का हो रहा समाधान, CM धामी बोले- जनता के साथ सरकार के विश्वास का सेतु


