परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। खनियांधाना जनपद सीईओ की शिकायत पर गताझलकुई पंचायत के तत्कालीन सचिव और उसके बेटे के खिलाफ शासकीय राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया है। दोनों आरोपियों ने मिलकर 125 पीएम जनमन आवास का काम आधा-अधूरा कराकर 70 लाख 38 हजार रुपए गबन कर लिए।
जानकारी के मुताबिक, खनियांधाना की ग्राम पंचायत गताझलकुई में वर्ष 2023-24 में 125 पीएम जन मन आवास का निर्माण होना था। इन आवासों को बनाने का काम पंचायत के तत्कालीन सचिव जीवन सिंह यादव और उसके बेटे रवि प्रताप यादव ने लिया था। इन दोनों ने इन आवासों का काम पूरा नहीं किया और आवासों को पूरा करने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करा दी। बाद में मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के पास पहुंची तो उन्होंने खनियांधाना जनपद सीईओ मोगराज मीणा से मामले की जांच कराई।
ये भी पढ़ें: आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का मामला: कलेक्टर ने सिविल सर्जन और प्रबंधक का वेतन रोकने के दिए निर्देश, एजेंसी को भी नोटिस जारी
जांच में निष्कर्ष निकला तो सचिव जीवन व उसके बेटे रवि प्रताप ने आवासों का काम पूरा नहीं किया और इनकी जो राशि हितग्राहियों के खाते में आई वह पूरी खुद हड़प ली। यह राशि करीब 70 लाख 38 हजार रुपए की है। मामले में जनपद सीईओ ने संबंधित हितग्राहियों से पंचनामा बनाया और जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ जैन के समक्ष पेश की।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की कार्रवाईः पाटन का डिप्टी रेंजर 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
इसके बाद जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर जनपद सीईओ मीणा ने पुलिस थाने में तत्कालीन पंचायत सचिव जीवन सिंह और उसके बेटे रवि प्रताप के खिलाफ शासकीय राशि गबन का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने इन आवासों को निर्माण कार्य में जो मजदूर बताए थे, उनके खातों में भी मजदूरी की राशि नहीं डाली और उसको भी अपने परिचितों के खातों में डालकर खुर्दबुर्द कर ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें