कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के आधारताल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जयप्रकाश नगर मंडल अध्यक्ष अमित राय की मां के साथ बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता पूजा करके घर लौट रही थीं, तभी यह वारदात हुई। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: आसमान से टपकी मौतः घटना देख लोगों की रूह कांप उठी, मोपेड सवार पिता-पुत्र के ऊपर गिरा पेड़
घटना दोपहर के समय जयप्रकाश नगर में हुई, जब अमित राय की मां, पास के मंदिर से पूजा करके पैदल घर लौट रही थीं। एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश गलियों में गायब हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत आधारताल पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में दो हेलमेट पहने युवक बाइक पर साफ दिखाई दे रहे हैं, जो सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304(2) (लूट) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
READ MORE: लव जिहाद का विरोध करने पर मिली प्रताड़नाः युवक ने वीडियो बनाकर कर ली आत्महत्या, 3 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। हमने कुछ संदिग्ध बाइक नंबरों को ट्रैक किया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राय ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, “मेरी मां के साथ हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। आधारताल में अपराध बढ़ रहे हैं, और पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें