हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर। मध्य प्रदेश की सियासत में उस वक्त बवाल मच गया जब नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। इस बयान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से में आग लगा दी। शुक्रवार को इंदौर का ऐतिहासिक राजवाड़ा चौक कांग्रेसियों के हल्ला बोल का गवाह बना, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और विजयवर्गीय का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया।
इस विरोध का नेतृत्व कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया। वर्मा ने भीड़ के सामने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की सोच अब पूरी तरह उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं के सम्मान और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का मज़ाक उड़ाते हैं, उन्हें भगवान भी माफ नहीं करेगा। वर्मा ने सवाल दागा कि इंदौर की जनता आखिर क्यों बार-बार ऐसे लोगों को चुनाव जीताकर भेजती है, जो समाज में गंदी और निकृष्ट मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बूढ़ा हो गया कैलाश विजयवर्गीय’, मंत्री के बयान पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो दिमाग खराब हो गया
पूर्व मंत्री वर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान को “असहनीय और शर्मनाक” बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गांधी परिवार पर हमला नहीं है, बल्कि भारतवर्ष की हर महिला का अपमान है। वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विजयवर्गीय जनता के बीच आएंगे तो महिलाएं उनके खिलाफ और भी उग्र प्रदर्शन करेंगी। वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी आरोप जड़ा कि विजयवर्गीय पर बंगाल में गंभीर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
ये भी पढ़ें: KISS वाले बयान पर मंत्री विजय शाह की एंट्री: कैलाश विजयवर्गीय का किया समर्थन, पूछा- मेरी सगी बहन भी है तो क्या मैं उसे सार्वजनिक रूप से चुंबन लूंगा ?
उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ संस्कृति और सभ्यता की दुहाई देती है और दूसरी तरफ उनके नेता खुलेआम महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान राजवाड़ा चौक भाजपा विरोधी नारों से गूंज उठा। “कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद” और “महिला विरोधी सरकार शर्म करो” जैसे नारे कार्यकर्ताओं की जुबान पर थे। पुतला दहन के वक्त कांग्रेसियों का गुस्सा चरम पर था। भीड़ में शामिल कार्यकर्ता विजयवर्गीय से सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग कर रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सबका कहना था कि इस बार भाजपा नेताओं की ओछी बयानबाजी का जवाब जनता सड़कों पर उतरकर देगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें