Lalluram Desk. अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन हो गया है. महेश और दीपा के बेटे सत्या मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी माँ के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए एक भावुक संदेश लिखा.
महेश मांजरेकर ने 1987 में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर दीपा मेहता से शादी की थी. दोनों कॉलेज के दिनों से ही साथ थे. इस जोड़ी के दो बच्चे हुए, एक बेटी अश्वमी मांजरेकर और एक बेटा सत्या मांजरेकर. 1995 में दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए, कि उन्होंने तलाक लेना बेहतर समझा. हालाँकि, अश्वमी और सत्या अपने पिता महेश के साथ ही रहे.
सत्य ने सोशल मीडिया पर अपनी माँ दीपा मेहता की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे आपकी याद आती है मम्मा.”
दीपा मेहता कौन थीं?
जानकारी के लिए बता दें कि दीपा ‘क्वीन ऑफ़ हार्ट्स’ नाम से एक साड़ी ब्रांड चलाती थीं. उनके साड़ियों के ब्रांड की न केवल मराठी फिल्म उद्योग में, बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मांग है. दीपा और महेश की बेटी अश्वमी मांजरेकर इसी ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती हैं. अश्वमी अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
महेश मांजरेकर ने मेधा से दूसरी शादी की है. मेधा मांजरेकर एक अभिनेत्री हैं. मेधा और महेश की एक बेटी सई मांजरेकर है, जिसने अपने पिता के साथ सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘मेजर’ और ‘कुछ खट्टा हो जाए’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
महेश की सौतेली बेटी गौरी इंगवाले भी एक अभिनेत्री हैं, और उन्होंने ‘पंगरुन’, ‘हाय अनोखी गठ’ और ‘दे धक्का 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है. महेश और दीपा के बच्चे अश्वमी और सत्या भी इसी पेशे से जुड़े हैं.