धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में कुलदेवी की पूजा करने आए परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में 8 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धुएं से परेशान हुई मधुमक्खियां
दरअसल, पूरा मामला पृथ्वीपुर जनपद का है जहां एक एक परिवार इंदौर से अपनी कुलदेवी की पूजा करने तारा माई मंदिर आया हुआ था। पूजा संपन्न होने के बाद पंडित ने हवन करवाया। इस दौरान नीम के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियां धुएं से परेशान हो गई। जिसके बाद उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया।
झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
सभी घायलों को इलाज के लिए पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
परिवार के सदस्य ने बताई आपबीती
परिवार के एक शख्स ने बताया कि ‘वे इंदौर से दीदी, बहनोई समेत परिवार के साथ ग्वालियर गया। जहां से बेलसा गांव में कुटुंब परिवार की कुलदेवी तारमाई मंदिर आए थे। पंडित ने नीम के पेड़ के नीचे हवन की तैयारी की। पूजा के बाद सभी खाना खाने के तैयारी कर रहे थे। इस दौरान धुएं से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मां पैरालाइज्ड हैं जो गंभीर रूप से घायल हुई हैं। अब तक कई बार पूजा करवाई लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें