अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं जब जान पर बन आए तो इंसान मौत से भी लड़ने का हौसला जुटा लेता है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला जिले मध्य प्रदेश के शहडोल के विचारपुर से सामने आया है। जहां जहरीले सांप के काटने के बाद युवक ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई बल्कि सांप को पकड़कर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया। हाथ में सांप लिपटा देखकर हॉस्पिटल में मौजूद मेडिकल स्टाफ और मरीजों में अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, विचारपुर निवासी राकेश सिंह अपने घर के पास घूम रहे थे। तभी झाड़ियों में छिपे जहरीले सांप ने हमला कर दिया और राकेश को काट लिया। अचानक हुए इस हमले से घबराए राकेश ने हिम्मत दिखाते हुए सांप का सिर पकड़ लिया। देखते ही देखते सांप उनके हाथ पर लिपट गया, लेकिन राकेश ने छोड़ने से इनकार कर दिया। राकेश उसी हालत में सीधे जिला अस्पताल जा पहुंचे।

ये भी पढ़ें: अजगर ने बकरी को निगला: रात में डिनर कर खेत में आराम कर रहा था विशालकाय सांप, नजारा देख फटी रह गई आंखें

राकेश के हाथ में सांप लिपटा देख हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ घबरा गए। वहीं स्थिति को संभालने के लिए तुरंत सर्प प्रेमी अनिल सोनी को बुलाया गया। राकेश का डर इतना गहरा था कि वह सांप को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे। कई लोगों ने समझाया, तब जाकर सांप को छुड़ाया गया। सर्प प्रेमी ने सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को वापस जंगल में छोड़ दिया। जहरीले सांप का डंसना किसी के लिए मौत का कारण बन सकता है, लेकिन राकेश की हिम्मत और जज्बे ने मौत के सामने भी हार नहीं मानी। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो सांप पकड़ने की बजाय तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लेना ही सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: पांच साल के मासूम की सर्पदंश से मौत: नानी के घर आया था बच्चा, सांप ने एक पल में छीन ली जिंदगी 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H