परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के लोगों ने जानवर के साथ क्रूरता की हद पार दी। उन्होंने कुल्हाड़ी से भैंसों के थन काट दिए। आरोप है कि खेत में घुसने से नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। यह पूरा मामला मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ का है।

फरियादी कृपान सिंह गुर्जर निवासी शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार शाम करीब 6 बजे उसकी 10 भैंसें, भैयालाल लोधी की 1 भैंस और लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस गांव के पास पठार (जंगल) में चर रही थीं। इसी दौरान गांव के शिवदयाल लोधी अपने दो पुत्र टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ वहां पहुंचे।

ये भी पढ़ें: इसी ने मुझे डसा है… जहरीले सांप ने काटा, हाथ में जिंदा पकड़कर अस्पताल पहुंचा युवक, घंटों लेकर बैठे रहा, मचा हड़कंप

खेत में भैंसों के घुसने से खफा होकर तीनों ने मिलकर हमला किया। आरोप है कि टीकाराम और अनिल ने भैंसों के सींग पकड़ लिए और पीछे से पिता शिवदयाल ने कुल्हाड़ी से भैंसों के थनों पर वार कर दिया। इस हमले में सभी 12 भैंसों के थन कट गए और खून बहने लगा।

ये भी पढ़ें: शहडोल के रिहायशी इलाके में भालू की एंट्री: सड़क पार करते दिखा जंगली मेहमान, ग्रामीणों में दहशत

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने भैंसों का मेडिकल कराया, जिसके चलते वह तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। अब उसने मायापुर थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H