इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के एक सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका फूलों से अभिषेक किया जा रहा है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद पर फूलों की बारिश की जा रही है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी सांसद को जमकर ट्रोल कर रहे है।

यह वीडियो होशंगाबाद से बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी का है। जानकारी के मुताबिक, सिवनीमालवा तहसील के बनापुरा में नवरात्रि के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। निलय ड्रीम्स कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में दर्शन सिंह भी शामिल हुए थे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद का फूलों से अभिषेक किया गया।

ये भी पढ़ें: ये कैसी गुंडागर्दी: बुर्का नशीं फ्रेंड के साथ जा रहे युवक की पिटाई, कॉलर पकड़कर की थप्पड़ों की बारिश, भगवा लव ट्रैप का आरोप, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

दर्शन सिंह चौधरी अभिषेक के दौरान शांत मुद्रा में बैठे रहे और उन पर फूलों की बरसात होती रही। सांसद के अभिषेक के दौरान उनके आसपास कई लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं सांसद का अभिषेक किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियाए दे रहे है। कई यूजर्स ने तो धार्मिक आयोजन की गरिमा से खिलवाड़ तक बताया है, तो कुछ का कहना कि यह भगवान बनने की तैयारी है। इस तरह से सांसद को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

कांग्रेस ने की निंदा

वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय ने भी सांसद के इस कृत्य को निदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सांसद को यह समझना चाहिए कि वह किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है। जबकि जिले का किसान खाद के लिये परेशान हो रहा है। पुलिस खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर डंडे बरसा रही है। सांसद ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है और शंकर जी बनकर बैठक गए और अपने ऊपर पुष्पवर्षा करा रहे है।

ये भी पढ़ें: महिला टीचर को व्हाट्सएप पर भेजा ‘I Love You’ का मैसेज: पीएम श्री स्कूल का प्रिंसिपल निलंबित, कमिश्नर ने की कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि इस वीडियों को सांसद जी ने अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है और कुछ समय बाद हटा लिया। शिवाकांत ने कहा कि हटाने से कुछ नहीं होता है। यह वीडियो पूरे देश में फैल गया है। इस वीडियों के सामने आने के बाद किसानों ने भी सांसद की निंदा की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्शन सिंह चौधरी से माफी मांगने की बात भी कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H