The Bhootnii Zee Bollywood Premiere: मुंबई. दशहरे पर होगा डर और ठहाकों का धमाका. 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल जी बॉलीवुड लेकर आ रहा है हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’. गुरुवार, 2 अक्टूबर रात 8 बजे देखिए हँसी और खौफ से भरी 101% मसालेदार कहानी, सीधे आपके टीवी स्क्रीन पर.
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के संजय दत्त द्वारा निर्मित, सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दमदार कास्ट नजर आएगी. संजय दत्त एक अनोखे घोस्टबस्टर, यानि भूत भगाने वाले बाबा के रोल में हैं, जिनके अपने भी कुछ गहरे राज हैं. मौनी रॉय ने खूबसूरत मगर खतरनाक आत्मा ‘मोहब्बत’ का किरदार निभाया है. वहीं सनी सिंह और पलक तिवारी ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स बने हैं, जो अचानक इस भूतिया तूफान में फँस जाते हैं. साथ ही, आसिफ खान और निक (बीयूनिक) भी मज़ेदार भूमिकाओं में दिखेंगे.
Also Read This: ‘इत्ती सी खुशी’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट: विराट की जिंदगी में एंट्री करेगी स्टेटस-प्रेमी मां उर्वशी

कहानी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज में रची-बसी है, जहाँ हर वैलेंटाइन्स डे पर एक पुरानी रूह और शापित पेड़ तबाही मचाते हैं. कॉलेज का छात्र शांतनु (सनी सिंह) दिल टूटने के बाद मोहब्बत नाम की रूह को जगा देता है. मोहब्बत बेहद आकर्षक है, लेकिन उसकी कहानी दर्दनाक और जुनून जानलेवा है. जैसे-जैसे कॉलेज में भुतहा घटनाएं और रहस्यमयी मौतें बढ़ती हैं, तब एंट्री होती है ‘बाबा’ (संजय दत्त) की. वह अपने टूल्स और उलझे अतीत के साथ कहानी को और दिलचस्प बना देते हैं.
The Bhootnii Zee Bollywood Premiere. मोहब्बत की ताकत बढ़ती जाती है और होलिका दहन की रात करीब आती है, वह रात जब वह आत्माओं पर हमेशा के लिए कब्जा कर सकती है. अब शांतनु को सच्चाई जाननी है कि मोहब्बत आखिर चाहती क्या है. लेकिन असली ट्विस्ट यह है कि क्या बाबा सचमुच वैसे हैं, जैसे दिखते हैं?
अगर आपने थिएटर में यह फिल्म मिस कर दी थी, तो अब घर बैठे इस रोमांचक सफर का मजा लेने का सही मौका है. ‘द भूतनी’ देखिए जी बॉलीवुड पर, 2 अक्टूबर को रात 8 बजे.
Also Read This: ’15 साल हैं अलग’, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर की खुलकर बात
संजय दत्त ने कहा, “द भूतनी का सफर सच में बेहद मज़ेदार और अनोखा रहा है. यह फिल्म लीक से हटकर है. बदकिस्मती से, रिलीज के दौरान इसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिली और यह उम्मीद से कम समय तक चली. कभी-कभी कुछ फिल्में शोर-शराबे में पीछे रह जाती हैं. लेकिन हमने इसे बहुत प्यार और लगन से बनाया है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी.”
The Bhootnii Zee Bollywood Premiere. मौनी रॉय ने कहा, “‘द भूतनी’ में मोहब्बत का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा. यह किरदार रहस्यमयी और संजीदा है, जिसमें भावनाओं की कई परतें हैं. संजय दत्त सर के साथ काम करना सम्मान की बात है. और सिद्धांत सचदेव का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए चुना. इस फिल्म में डर, हँसी और दिल छूने वाले पल सब कुछ है. अब मैं इंतजार कर रही हूँ कि दर्शक इसे भरपूर प्यार दें.”
सनी सिंह ने कहा, “शांतनु का किरदार निभाना किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था. यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मेल है. संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करना यादगार रहा. मुझे खुशी है कि अब दर्शक घर पर इस फिल्म का मजा ले पाएंगे.”

Also Read This: ‘भगवान राम’ बनेंगे बॉबी देओल, लव कुश रामलीला में निभाएंगे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का किरदार, रावण का करेंगे दहन
पलक तिवारी ने कहा, “अनन्या का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खास था. वह मजबूत दिल की लड़की है, जो रहस्यमयी हालातों में फंसे जाती है. इस फिल्म में भावनाएं, रहस्य और हॉरर का सही तालमेल है. संजय दत्त सर और पूरी टीम के साथ काम करना बेहद यादगार अनुभव रहा.”
The Bhootnii Zee Bollywood Premiere. निर्माता दीपक मुकुट ने कहा, “‘द भूतनी’ पागलपन भरी फिल्म है, जिसमें हॉरर, कॉमेडी और रोमांच का बेहतरीन मेल है. हमारी कोशिश थी कि दर्शकों को एक अनोखी दुनिया दिखाएं. संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी ने इसे और भी खास बना दिया है. अब दर्शक इस फिल्म का भरपूर आनंद ले पाएंगे.”
देखिए डर और हंसी से भरपूर 101% शुद्ध मसालेदार एंटरटेनर ‘द भूतनी’, 2 अक्टूबर रात 8 बजे, सिर्फ जी बॉलीवुड पर.
Also Read This: न्यूयॉर्क से Priyanka Chopra ने शेयर किया फोटो, वेकेशन में मस्ती करती आईं नजर …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें