महराजगंज। कानपुर-सीसामऊ विधानसभा सीट के पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे महराजगंज जिला कारागार से रिहा हो गए। 33 महीने की लंबी कैद के बाद जेल से बाहर आते ही इरफान ने अपनी पत्नी व वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी और दोनों बेटों और सास खुर्शीद बेगम को गले लगाकर भावुक पल साझा किया।

जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

जेल के बाहर सपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा था। ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनके स्वागत का माहौल देखने लायक था। इरफान सोलंकी चार दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत पर रिहा हुए थे। यह उनका आखिरी लंबित मामला था। दस्तावेजी प्रक्रिया के कारण उनकी रिहाई में तीन दिन की देरी हुई।

READ MORE: ‘किसी खरीदार से सेटिंग नहीं हो पा रही…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, काउ मिल्क पलांट को लेकर कह दी बड़ी बात

2022 से जेल में थे इरफान सोलंकी

बता दें कि इरफान सोलंकी 2 दिसंबर 2022 से जेल में थे। उन पर कुल 10 मामले दर्ज थे, जिनमें से सबसे गंभीर था कानपुर में महिला के प्लॉट पर आगजनी का मामला, जिसके लिए उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई। इस कारण उनकी विधायकी चली गई थी। इसके बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर सपा का किला संभाला।