बापिणी (जोधपुर)। राजस्थान सरकार ने आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश के नागरिक अब राज्य से बाहर भी 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए कहीं भी जाने पर दिक्कत न हो.

अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी
मंत्री खींवसर ने बापिणी में आयोजित जीएसटी उत्सव कार्यक्रम में कहा कि लोहावट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पंचायतें आती हैं. ऐसे में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं नजदीक उपलब्ध कराने के लिए यहां अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही उन्होंने फलोदी सीएमएचओ को निर्देश दिए कि किसी भी अस्पताल में स्टाफ की कमी न रहे.
हर महीने होगा सहयोग कार्यक्रम
खींवसर ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने और सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हर महीने सहयोग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें आम जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान मौके पर ही किया जाएगा.
जीएसटी से जनता को राहत
इस अवसर पर जीएसटी लोकसभा संयोजक दिनेश कुमार रंगा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कर देने पड़ते थे, जिससे जनता को परेशानी होती थी. केंद्र की भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर इस समस्या को दूर किया और करों में कमी लाकर आमजन को राहत दी.
कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति जाणी ने की. इस मौके पर जसाराम जाणी, कानसिंह आसरलाई, ओम शर्मा, जेपी जोशी, छेलू बन्ना, राधेश्याम बापिणी, सुखराम विश्नोई, लिछू देवी, हनवंत सिंह भाटी, प्रकाश व्यास, चुनाराम चौधरी, नरेंद्र सिंह और भंवर सिंह कड़वा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H