धौलपुर। महानवमी के पर्व पर जहां शहर भक्ति और उत्साह में डूबा था, वहीं राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई. सदर थाना क्षेत्र के छावनी के पास स्थित काजर बाई तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो मासूम बालिकाएं गहरे पानी में डूब गईं. इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महिलाओं का एक समूह दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब किनारे पहुंचा था. इसी दौरान उनके साथ मौजूद दो बालिकाएं अनजाने में गहरे पानी में चली गईं. अचानक घटी इस घटना से वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई.

गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिवार में मातम, लोगों की मांग

घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाबों और नदियों के किनारे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

क्षेत्र में पहले भी घट चुकी है डूबने की घटना

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कंचनपुर थाना क्षेत्र में पार्वती नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई थी. तब भी समय पर बचाव नहीं हो पाने से परिवार में मातम छा गया था.