कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में वीवीआईपी कल्चर का शिकार बनाया है। उन्होंने VVIP कल्चर खत्म होने की बात कही है। बैठक में पहुंचने के दौरान तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक को मुख्य गेट से अंदर जाने से रोक दूसरे गेट से जाने के लिए कहा था।
दरअसल, ग्वालियर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ सभी जनप्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे थे। इसी बैठक में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार जब पहुंचे तो उन्हें तहसीलदार कुलदीप दुबे ने दूसरे गेट से बैठक में शामिल होने के लिए कहा, जिस पर विधायक सतीश सिकरवार ने उन्हें कहा कि जब सभी मंत्री इस मुख्य गेट से जा रहे हैं तो उन्हें दूसरे गेट से जाने क्यों कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘मुंह तोड़ दूंगा तेरा’, बीजेपी नेता की दबंगई, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी से किया विवाद, VIDEO वायरल
कांग्रेस विधायक बोले- …ऐसे हालात हो गए
इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई और फिर विधायक सतीश सिकरवार बैठक में शामिल न होते हुए, अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां पहुंचे और उन्हें अपने साथ बैठक में लेकर गए। सतीश सिकरवार का कहना है कि अंधा बांटे रेवड़ी और चीन चीन कर दे, ऐसे हालात हो गए है। कोई इस तरफ से जा रहा है कोई उस तरफ से जा रहा है। इस बात को लेकर मेरा मन खराब हुआ था।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिलाया आत्मनिर्भर का प्रण: कहा- आयत-निर्यात पर लगाया जा रहा बड़ा टैरिफ, लोगों से की ये अपील
सतीश सिकरवार ने यह भी कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं और सब जनप्रतिनिधि जिस जगह से जाएंगे हम भी वहीं से जाएंगे। मैं वीआईपी कल्चर पसंद नहीं करता हूं। इसलिए मैंने इस बात का विरोध किया था। हम लोग दूसरे रास्ते से जाएंगे और मंत्री लोग दूसरे रास्ते से जाएंगे यह पूरी तरह से गलत है। हम भी विधायक हैं मेरी पत्नी महापौर हैं। हम दूसरे रास्ते से क्यों जाएंगे ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें