हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। नगर से 15 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह बस स्टैंड पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। यहां डायल-112 पुलिस वाहन की टक्कर से 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

4 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर, आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, 

डायल-112 का वाहन अनियंत्रित हो गया

मृतक की पहचान काशीराम (पिता जिरबान), निवासी सीतापुरी उदयनगर बागली के रूप में हुई है। वे अपनी बहन के साथ बस का इंतजार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज रफ्तार से गुजर रही डायल-112 का वाहन अनियंत्रित हो गया और बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद घायल को उसी डायल-112 वाहन में बैठाकर बड़वाह सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत और थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और अस्पताल में परिजनों से चर्चा की। पुलिस ने मामले में डायल-112 के चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर आए दिन अव्यवस्थित यातायात और तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H