शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जिला शासकीय जेपी अस्पताल कैंपस पूर्णतः नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अब सिर्फ एम्बुलेंस और मरीज को लाने ले जाने के लिए गाड़ी अस्पताल के मुख्य गेट तक जाएगी।

4 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर, आभूषणों से दिव्य श्रृंगार

दरअसल जेपी हॉस्पिटल की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था 6 अक्टूबर से लागू होगी। जय प्रकाश चिकित्सालय में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने निर्देश दिए है।

MP weather: प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच तक गिर सकता है पानी

आदेश में कहा गया है कि- चिकित्सक और स्टॉफ के वाहनों की पार्किंग नवीन भवन के सामने करवाई जाए। सभी वाहनों की पार्किंग आरोग्य कैंटीन के पीछे कराएं। अस्पताल के मुख्य प्रांगण में केवल एम्बुलेंस और मरीज छोडने-लेने आने वाले वाहन ही प्रवेश करेंगे। इस आश्य का आदेश जारी हो गया है।

बड़ी कार्रवाईः ग्वालियर के प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार निलंबित, नगरीय प्रशासन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H