रायपुर। रायपुर के इंटरैक्ट क्लब- पिनेकल, रॉयल क्लब और एलीट क्लब आज 4 अक्टूबर की शाम दिवाली उत्सव “शाम शानदार 2025” का आयोजन करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम सोल गार्डन में शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें सभी पारंपरिक परिधान (Traditional) पहन कर शामिल होंगे. इस दौरान स्वादिष्ट भोजन के साथ कई प्रकार के गेम्स खेले जाएंगे और और डीजे धुन और ढोलक के साथ संगीत पर थिरकेंगे. टीम के सदस्य शानदार प्रस्तुति देंगे. साथ ही लोगों को आपसी मेलजोल बढ़ाने और खूबसूरत नई यादें बनाने का बेहतरीन मौका मिलेगा.

बता दें, इस कार्यक्रम के माध्यम से तीनों क्लब्स के टीनेजर्स Limb Donation (अंग दान) के लिए फंड रेज करेंगे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को एक कीमती और बहुत ही महत्वपूर्ण इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. इस कार्यक्रम में केवल इंफ्लूएंसर्स और मीडिया से जुड़े 14 से 24 साल तक के कैंडिडेट ही शामिल हो सकते हैं.
कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए पास की व्यवस्था की गई है, जो शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध है. सिंगल पर्सन पास 1600 रुपए में और कपल पास आपको 3100 रुपए में उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं क्लब मेंबर्स के लिए 1200 में एकल पास उपलब्ध हैं. कार्यक्रम के समय पर आयोजन स्थल से पास खरीदने पर आपको 400 रुपए अतिरिक्त (Extra) देना होगा.

इस आयोजन को मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के समर्थन मिलने से ‘शाम शानदार’ टीम के बच्चों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही जरूरतमंद मरीजों की मदद करने की भावना भी दूर-दूर तक फैलेगी. तो तैयार हो जाइए अपने सबसे अच्छे पारंपरिक परिधान पहनकर और जश्न, हंसी और यादगार पलों से भरी एक शाम के लिए!
पास खरीदने और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
पाखी भंसाली +91 9407714499 @PAAKHIBHANSALI
जयसन कलश +91 6261775165 @JAISON KALASH
प्रितांशा अग्रवाल +91 82691 30678 @PRITANSHA
धीविज डागा +91 99930 95987 @DHIVIJ.DAGA

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें