रायपुर। करवाचौथ उत्सव के अवसर पर शहर में ‘भव्य म्यूजिकल तंबोला’ का शानदार आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को अमृतम हाल, चौबे कॉलोनी, रायपुर (छत्तीसगढ़) में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे से 7 बजे तक म्यूजिकल तंबोला से होगी, जबकि करवाचौथ की विशेष पूजा शाम 7 से 8:30 बजे तक संपन्न होगी.

यह कार्यक्रम सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज की सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर पारंपरिक त्यौहार को संगीत, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाना है.

कार्यक्रम की खास बातें

  • आकर्षक म्यूजिकल तंबोला गेम में महिलाओं को बेहतरीन उपहार और लकी ड्रॉ के मौके मिलेंगे.
  • कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट मेहंदी, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट हियर स्टाइल जैसी श्रेणियों में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
  • मौके पर प्रोफेशनल फोटो शूट, संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.
  • प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षक रिटर्न गिफ्ट्स की भी व्यवस्था की गई है.
  • कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर शीलू शर्मा करेंगी.

मुख्य आकर्षण

इस भव्य आयोजन में मुंबई से आए प्रसिद्ध म्यूजिकल तंबोला आर्टिस्ट राहुल इंगले (कॉमेडियन, मिमिक्री आर्टिस्ट, सिंगर) अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

तंबोला बंपर प्राइजेज में शामिल हैं:

  1. गोल्ड नेकलेस (पहला पुरस्कार)
  2. गोल्ड रिंग (दूसरा पुरस्कार)
  3. गोल्ड ईयररिंग्स (तीसरा पुरस्कार)
  4. साथ ही डायमंड रिंग और वन नाइट स्टे फैमिली फार्महाउस के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया है.

आयोजक समिति और समर्थन

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नीलम राठी, राखी टारवानी, राशि टारवानी, मनीता टारवानी, रीता बुखलानी, और आयोजन समिति की कई महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है.
कार्यक्रम को ‘अष्टविनायक रियल्टीज़’, ‘लल्लू रमेश ज्वेल्स’, और ‘तारवानी डिटर्जेंट्स’ का विशेष समर्थन प्राप्त है.

संस्था की सोच

‘सुहिणी सोच’ संस्था ने बताया कि करवाचौथ केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि स्त्रियों के आत्मबल, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिकता के साथ आधुनिक मनोरंजन को जोड़ते हुए समाज में एकता और उत्सव का संदेश फैलाना है.