दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड का AI से अश्लील वीडियो बनाकर उससे 8 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी वह लगातार पीड़िता को वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता रहा. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया था. क्योंकि उसे मालूम था कि लड़की भाई के गुजरने के बाद बीमा के 8 लाख रुपए युवती के पास हैं. उसने पूरी चालाकी से उससे लाखों रुपए हड़प लिए.

जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान उमाशंकर भारती (उम्र 27 वर्ष, निवासी उमदा) के रूप में हुई है. दो साल पहले उमाशंकर की मुलाकात पीड़िता से हुई थी. पीड़िता के भाई की मौत के बाद बीमा की रकम मिलने पर आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसे पता था कि बीमा की रकम युवती के पास है, इसलिए उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाकर पैसे ऐंठने की योजना बनाई. वह फोन पर अश्लील बातें करने और अकेले मिलने का दबाव बनाने लगा. धीरे-धीरे युवती उसके झांसे में आ गई.

बाद में जब पीड़िता ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने एआई ऐप से उसकी अश्लील वीडियो तैयार कर ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इस तरह ब्लैकमेलिंग करते हुए उसने 8 लाख रुपये वसूल लिए. जब आरोपी की धमकियां लगातार बढ़ने लगीं, तो परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उमदा इलाके में उसकी तलाश की. पुलिस ने आरोपी को साहू होटल में चाय पीते हुए गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने युवती को डराकर न सिर्फ पैसे ऐंठे, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. मामले की आगे जांच जारी है.